सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पदाधिकारी हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से मिले। सुनील सेठी ने हरिद्वार विधायक को अवगत करवाते हुए बताया कि पॉड कार के अनेतिक रूट पर व्यापारियों , गंगा सभा द्वारा आपत्ति जताई गई थी जिस पर विरोध को देखते हुए सरकार द्वारा कमेटी गठित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था जिस पर बिना किसी व्यापारी की राय एवं भौगोलिक परिस्थिति का आंकलन किए बिना पुन 1 माह बाद पॉड कार परियोजना अधिकारी कुंभ पेशवाई, धार्मिक आयोजन, भूमिगत कार्यों वाले रूट पर डी पी आर प्रस्तुत कर सरकार एवं जिलाधिकारी को गुमराह कर अनेतिक रूट थोपना चाहते है।जबकि शुरुवात से ही दुधाधारी से भगत सिंह चौक तक के रूट पर भौगोलिक परिस्थिति भूमिगत कार्यों को देखते हुए विरोध जताया गया। लेकिन पॉड कार परियोजना के अधिकारी जबरन उसी रूट व्यस्थम इलाकों में अनेतिक प्रस्तावित स्टेशन पर तैयार डी पी आर प्रस्तुत कर फिर व्यापारियों को भ्रमित कर सरकारों को गुमराह कर रहे है। जो न्याय संगत नहीं। हरिद्वार के सभी व्यापार मंडल, व्यापारी, गंगा सभा इस रूट के खिलाफ है अगर अग्रिम बैठक में रूट परिवर्तित कर व्यापारियों को राहत नहीं दी गई तो पॉड कार परियोजना अधिकारियों के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध जताया जाएगा। क्योंकि पॉड कार परियोजना अधिकारी तैयार रूट पर सभी दिक्कतो को जानने के बाद भी सरकार और जिलाधिकारी को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है सिर्फ मोटे बजट के उद्देश्य से योजना को थोप कर हरिद्वार के व्यापारियों के व्यापार को प्रभावित करने का काम परियोजना अधिकारी करने का प्रयास कर रहे है जो स्वीकार नहीं होगा। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, महामंत्री नाथीराम सैनी, सोनू चौधरी, मनोज ठाकुर, मुकेश कुमार उपस्थित रहे।