December 23, 2024 6:34 pm

December 23, 2024 6:34 pm

पत्रकारिता आत्म समर्पण और आज के समय में जोखिम भरा कार्य :- तानिया देवी सिंह।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष तानिया देवी सिंह ने कहा है कि आज के समय में पत्रकारिता एक बहुत बड़ा जोखिमपूर्ण और आत्मसमर्पण का ऐसा मिशन है,जिसके लिए अपने परिवार तक को हम समय नहीं दे पाते।हरिद्वार धार्मिक यात्रा पर आई तानिया देवी सिंह ने पत्रकार इमरान देशभक्त के रामपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर पहुंच कहा कि पत्रकार समाज का ऐसा दर्पण है,जो समाज के हर पहलू को दुनिया के सामने पेश करते हैं।उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर जो पत्रकार देश व दुनिया को समाचार देते हैं आज उनके परिवार की सुरक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए सरकारों की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई,जिसके लिए अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ केंद्र व राज्य सरकारों को ज्ञापन देकर पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य योजना और सुरक्षा गारंटी की मांग करेगा।उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के लिए अभी तक कोई सरकारी योजना सरकार की ओर से नहीं बनी,जिसके लिये भी हमारा संगठन केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री से मिलकर मांग पत्र देगा।इस अवसर पर इमरान देशभक्त ने तानिया देवी सिंह का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनुराधा चावडा,राष्ट्रीय महासचिव सपना राज क्रांति,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष रीना मसीह,शारदा चौहान,नीलम मिश्रा,आभा जैन,विनीता सिंह,गीता देवी,अतुल कुमार राठौर,सुरेश आसावरा,वसीमुद्दीन खान,रईस अहमद,मोहम्मद मोहसिन आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *