सम्पादक :- दीपक मदान
वादी मुस्तकीम पुत्र रसिद निवासी कासमपुर नवादा थाना कोतवाली लक्सर द्वारा दिनांक 23.10.23 को थाने पर अपने तथा इदरीश तथा अन्य के साथ विपक्षी यासीन व नफीस आदि द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की नियत से गम्भीर रुप से घायल करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर में पुलिस टीम गठित की गयी।
जिनके द्वारा कोतवाली लक्सर पर के पंजीकृत से संबंधित अभियुक्त रहीस व मुसर्रत को दिनांक 5.11.23 को धर दबोचा।
अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 02 बांस के डंडे बरामद किये गये।
नाम पता अभियुक्त
1-रहीस पुत्र वहीद निवासी कासमपुर नवादा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-मुसर्रत पुत्र हनीस निवासी कासमपुर नवादा थाना को0 लक्सर जिला हरिद्वार।
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त अभियुक्तों की निशादेही पर 02 बांस के डडें बरामद।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 हरीश गैरोला
2- हे0कानि0 शूरवीर सिह
3-कानि0नापु0 रविन्द्र सिह