December 23, 2024 9:58 pm

December 23, 2024 9:58 pm

एस0एम0जे0एन0 कॉलेज पहुंची साइबर सेल टीम।

सम्पादक :- दीपक मदान

एसएसपी हरिद्वार द्वारा साईबर जागरूकता अभियान को साकार करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में आज साइबर सेल हरिद्वार टीम द्वारा एस0एम0जे0एन0 कॉलेज में साइबर क्राईम जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। आयोजित कार्यशाला में 150 विद्यार्थियों व कॉलेज स्टॉफ को वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राईम के तरीकों के विषय में जानकारी दी गयी। साइबर अपराधों से बचाव एवं संवेदनशील बनाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई तथा साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया।

साथ ही साइबर सुरक्षा से बचाव के उपाय बताए गए…

1-अनजान लिंक पर क्लिक न करे
2-ऑनलाइन स्कीम और लॉटरी पर भरोसा न करे
3-निजि सूचना को निजि ही रखे
4-किसी का भी वीडियो कॉल उठाने से पहले कैमरे पर अपना अंगूठा रख कैमरे को ढक लें। पहले सामने वाले को देख लें तब अपना चेहरा किसी को दिखाएं
5- अपने जरूरी कागजों को डिजी लॉकर ऐप में ही रखें
6- कभी भी सरल पासवर्ड न बनाएं। खासकर अपनी शादी की सालगिरह,जन्मदिन की तारीख आदि को पासवर्ड न बनाएं
7-बच्चों को गेम खेलने के लिए अपना फोन न दें, जिसमें आपके गूगल पे, फोन पे आदि हो
8–पार्ट टाइम जॉब/वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन टास्क देने वाले जॉब के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में धनराशि जमा न कराएं
9 साईबर सम्बन्धी अपराध होने पर तत्काल 1930 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *