December 24, 2024 1:33 am

December 24, 2024 1:33 am

आनलाइन शॉपिंग पर लगे प्रतिबंध- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के बाहर आनलाइन शॉपिंग का विरोध जताया। सुनील सेठी ने सरकार से आनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की । सेठी ने कहा कि आनलाइन शॉपिंग से दुकानदार व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है जो व्यापारी सभी तरह के टैक्स बिल चुका कर महंगी दुकान खोलकर व्यापार कर रहा है आनलाइन शॉपिंग ने उसका व्यापार प्रभावित कर दिया है। आज स्तिथि ये हो गई है कि आम दुकानदार सुबह से शाम तक खाली बैठा रहता है सिर्फ बिजली के बिल अन्य टैक्स जमा कर घर से जमा पूंजी बर्बाद करने के अलावा कुछ दुकानदारों के पास कोई विकल्प नहीं है । जिसकी वजह से व्यापारियों में रोष है आम व्यापारी दुकानदार भाईयो के भविष्य के हिसाब से अगर आनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध न लगा तो वो दिन दूर नही जब दुकानें बंद होने की कगार पर होंगी। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने कहा कि आनलाइन शॉपिंग की आड़ में बिना सत्यापन बिना किसी जांच पड़ताल के कई असमाजिक तत्व भी घरों तक रेकी कर रहे है प्रतिन्धित समानो की डिलीवरी तक घरों तक की जाती है जिसकी जांच एक बड़ा विषय है जो भविष्य के लिए घातक साबित हो सकती है। बिना टैक्स दिए बिना दुकानों के बिल चुकाए ग्राहकों को सस्ता सामान दिखा कई बार धोका भी दिया जाता है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती जिसके लिए कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। दुकानदार व्यापारियों के साथ हो रहे इस उत्पीड़न पर आनलाइन शॉपिंग पर कड़े नियम कानून बनने चाहिए अन्यथा दुकानदारों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह पाएगा। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि हम सरकार से आनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध की मांग के साथ साथ जनता से भी अपील करते है कि वो स्थानीय दुकानदार से ही खरीदारी करे। जांच पड़ताल के बाद सामान बदलने के लिए भी स्थानीय व्यापारी ही उत्तम साबित होता है एक अच्छी जांच के बाद खरीदारी के लिए स्थानीय दुकानदार ही एकमात्र विकल्प के रूप में चुने जिससे स्थानीय छोटे दुकानदारों का भविष्य सुरक्षित आपके सहयोग से जिंदा रखा जाए । मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, गुरुमुख सिंह, भगत सिंह,सोनू चौधरी, अमन कुमार, राजा सिंह,मनोज ठाकुर, एस एन तिवारी, अनिल कुमार, राहुल शर्मा, गगन शर्मा, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *