December 24, 2024 12:17 am

December 24, 2024 12:17 am

वन विभाग की लापरवाही उतरी हरिद्वार की जनता पर भारी- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उतरी हरिद्वार नागरिकों ने वन विभाग के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि उतरी हरिद्वार की आबादी पिछले कई समय से बंदरो के आता से दुखी है । कई गली मोहल्ले के लोग बंदरो के काटने से चोटिल हो चुके है । पूरे उतरी हरिद्वार विशेषकर खड़खड़ी, भूपतवाला के इलाको में बंदरो के आतंक से जनता ज्यादा परेशान है सड़को पर एक्सीडेंट तक बंदरो की वजह से हो रहे है। लेकिन दुर्भाग्य का विषय है उतरी हरिद्वार के जनप्रतिंधियो द्वारा हमारे द्वारा कई बार वन विभाग को ज्ञापन सौंपने अवगत करवाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई। वन विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए है जबकि ये बंदर पीछे मोतीचूर स्टेशन पर पकड़कर जंगलों की तरफ छोड़े जाने चाहिए थे लेकिन विभाग कोई कार्य नहीं कर रहा जिसकी वजह से जनता में रोष है । स्थानीय निवासी स्वामी अन्नतानंद महाराज एवं मनोज चौहान ने बताया कि हम पिछले काफी समय से बंदरो आवारा पशुओं के आतंक से दुखी है और कई बार कई लोग चोटिल हो चुके है अभी दो दिन पूर्व भी एक स्थानीय निवासी का बंदर की वजह से एक्सीडेंट हो गया जिसे गंभीर चोट लगी। वन विभाग से कई बार लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। न ही चोटिल व्यक्ति को कोई मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया जाता है जबकि ये विषय इनके अंतर्गत आता है और पिछले मोतीचूर वाले जंगल से ही बंदर रिहायशी इलाको में आकर जनता को चोटिल कर रहे है । सेठी ने कहा कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर बंदरो को पकड़ने का काम वन विभाग करे अन्यथा वन मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर गैर जिमेदार अधिकारियों की शिकायत करी जाएगी। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया जिला उपाध्यक्ष एस एन तिवारी,उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, सुनील मनोचा,भूदेव शर्मा, अनिल कुमार, गणेश शर्मा, पवन पांडे,हेमंत कुमार,नीरज पाल,नितिन जैन, कपिल नारंग, सतीश कुमार,दीपक बंसल,नंदकिशोर पांडे, आनंद कुमार,बंटी प्रकाश,राकेश सिंह,मनोज कुमार,दीपक मेहता, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *