सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया के निर्देशन में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.23 को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा वा0सं0 395/23, धारा-177/190/196 MVAct से सम्बन्धित अभियुक्त विकेश पुत्र सत्येंद्र लाल निवासी मैठाणा जनपद चमोली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 शिवदत्त जमलोकी
2- हे0का गौरीशंकर
3- बनवीर