December 24, 2024 4:32 am

December 24, 2024 4:32 am

बिछड़े हुए मासूम को परिजनों से मिलवाया।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 21.12.2023 को एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष जो अपना नाम अब्दुल व अपने पिताजी के नाम के अलावा कुछ नहीं बता रहा था दरगाह क्षेत्र में अकेला रोता हुआ घूम रहा था। बच्चे को पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से थान कलियर लाया गया और परिजनों के बारे में जानकारी करने के लिए गठित टीम द्वारा कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया और जगह-जगह पर खोए हुए बच्चे की फोटो दिखाकर परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप बच्चे के पिताजी शहजाद निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश अपने परिवार जनों के साथ में थाने पर आए और पहचान कर बताया कि यह इनका लड़का अब्दुल है जो दरगाह क्षेत्र में इनसे बिछुड़ गया था। काफी देर से परिजन बच्चे को जगह-जगह पर ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। बच्चों को से कुशल पाकर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।

पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह
2.उप निरीक्षक भानु प्रताप
3.मुख्य आरक्षी सोनू चौधरी
4.मुख्य आरक्षी आलियास अली
5.मुख्य आरक्षी भीमदत्त शर्मा
6.महिला होमगार्ड सरविष्ठा सैनी
7.महिला होमगार्ड अरुणा सैनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *