December 23, 2024 7:53 pm

December 23, 2024 7:53 pm

चोरी की गयी नगदी के साथ किया 01 अभियुक्त को गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 21.12.23 को दिगपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय  नारायण सिंह निवासी वार्ड नंबर 06 नियर केशवाज बॉयज स्कूल गौचर द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर सूचना दी गयी की दि0 19.12.23 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी चोरी कर ली गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग पर तत्काल मु0अ0सं0- 56/2023, धारा-380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर के सुपुर्द की गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण व व0उ0नि0 कोतवाली कर्णप्रयाग पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी व गौचर मार्केट के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटना में लिप्त अभियुक्त उम्मेद सिंह भंडारी पुत्र दलबीर सिंह ग्राम कंडारा नैनीसेन तहसील खंड प्रयाग जिला चमोली उम्र 35 वर्ष को दिनांक 21/12/2023 को गौचर मेला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के पास से चोरी किए गए शत-प्रतिशत नगदी 9,450/-रू0 तथा वादी के बैंक संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर धारा अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी है। अभियुक्त आदतन अपराधी है इससे पूर्व अभियुक्त द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग, थाना पोखरी, थाना रुद्रप्रयाग, कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।

नाम पता अभियुक्त-

उम्मेद सिंह भंडारी पुत्र दलबीर सिंह ग्राम कंडारा नैनीसेन तहसील खंड प्रयाग जिला चमोली उम्र 35 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 56/2023, धारा-380/457 भादवि (बरामदगी के पश्चात धारा 411 की बढ़ोत्तरी)।

बरामद माल-

1. मुकदमा वादी के बैंक संबंधित दस्तावेज
2. नगदी 9,450/-रू0

पुलिस टीम-

1. उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर।
2. हे0का0 दीवान सिंह
3. हे0का0 हरेंद्र सिंह
4. का0 संतोष सिंह
5. हो0गा0 विपिन राणा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *