सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 20.12.2023 को कोतवाली रानीपुर पर वादी नरेश कुमार पुत्र स्व0 हरि सिंह नि0 ग्राम गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि उनके गाँव के रहने वाले प्रतिवादी मनोज उर्फ मन्धु पुत्र चरण सिंह नि0 गढमीरपुर रानीपुर द्वारा उनके साथ गाली गलौच कर उनकी झोपडी में आग लगा दी जिससे झोपडी में रखा उनका सामान चारा काटने की मोटर मशीन, साईकल, पत्थर काटने की मशीन, रजाई गद्दे, चारपाई आनाज जलकर नष्ट हो गया। साथ ही आरोपी ने पीड़ित को देखकर हवा में फायर करते हुये धमकी दी। शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में नामजद अभियुक्त मनोज उर्फ मन्धु के विरूद्ध मु0अ0सं0 592/23 धारा 436,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की तलाश में जुटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.10.2023 को अभियुक्त मधूसूदन उर्फ मनोज को गढमीरपुर तिराह पथरी पुल के पास से दबोचकर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस किए। अभियुक्त को आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पकड़ा गया अभियुक्त-
1- मधूसूदन उर्फ मनोज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम गढ कोतवाली रानीपुर
बरामदगी-
01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस
पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 नितिन चौहान
2- उ0नि0 अर्जुन कुमार
3- का0 महेन्द्र तोमर
4- हो0गा0 ब्रह्मपाल