December 24, 2024 12:44 am

December 24, 2024 12:44 am

दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के पीड़ित श्रमिकों द्वारा सीटू के नेतृत्व में श्रम आयुक्त कार्यालय पर दिया गया एक दिवसीय धरना।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार आज दिनांक 23-12-2024 को बाबा रामदेव की दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्य फार्मेसी हरिद्वार से 2005 में समझौते के बाबजूद कार्य पर वहाल न करते हुए कामगारों को लम्बी कानूनी लडाई

मे उलझायें रखा गया कामगार विभिन्न अदालतों से जीतते चले आ रहे हैं परन्तु कामगार आज भी न्याय से वंचित हैं उच्चतम न्यायालय का अन्तिम निर्णय 24-4-2023 के उपरांत श्रम विभाग के अधिकारी एवं शासन द्वारा वार्ता के नाम पर 8 माह से उलझा रखा है जिसके विरोध आज उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर पीड़ित श्रमिकों द्वारा सीटू के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया सीटू प्रान्तीय महामंत्री एम पी जखमोला ने इस विवाद पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि समझौते के विपरित जाते हुए दिव्य फार्मेसी हरिद्वार की प्रवंधिका द्वारा कई कर्मचारियों पर झूठे मुकदमे दायर करा दिये परन्तु समझौते का पालन नहीं किया इस संघर्ष को 18 वर्ष बीत गए परन्तु शासन प्रशासन द्वारा दिव्य फार्मेसी के संचालको मदद पहुंचाने के उद्देश्य से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद श्रमिकों को दर दर भटकना पड़ रहा है।

धरने को सीटू के जिला महामंत्री इमरत सिंह, राजकुमार, कपिल कुमार, सुषमा मिश्रा, अनुराधा, सावित्री पंवार, तेजपाल चौहान, सुधा शर्मा आदि ने संबोधित किया। धरने में सोहन लाल मवासी, चन्द्रपाल, उमेश कश्यप, अनिल गुप्ता, प्रमिला, मंजु, सुषमा, सरला, अभिषेक मालकोटी, मनोज नेगी, जयपाल सिंह, सुनीता शुक्ला, सरला चौहान, कमला बंधानी, सरिता लोधी, राधा पन्त, वी के मिश्रा, गौतम, नन्हे कश्यप आदि सैकड़ों लोगों ने धरने में भाग लिया। धरने के उपरांत श्रम सचिव को प्रेषित ज्ञापन उप श्रमायुक्त को दिया गया तथा मामले का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *