वी डी टाइम्स सवांददाता
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने दैनिक भास्कर के वस्त्रदान की श्रृंखला में पुराना बस स्टैंड , भारतमाता स्कूल के पास, रेलवे स्टेशन रोड, साई मंदिर रेलवे एरिया के सभी जगहों पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया।
इस अवसर पर विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने कहा कि गरीबों की सेवा हमेशा करते रहना चाहिए। इससे आत्मिक शांति मिलती है। हर समर्थ व्यक्ति को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। हर सामाजिक संस्थाओं को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। संस्था की ट्यूटर मनीषा सैम्यूएल ने कहा कि गरीबों के लिए सर्दी की रातें बहुत भारी पड़ती हैं। वे ऐसे मसीहा की तलाश में रहते हैं जो उन्हें कंपकपाती ठंड से निजात दिला सके।
बता दें कि संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी विगत 8 सालों से समाज कल्याण हेतु कार्य कर रही है। यहाँ नर्सिंग असिस्टेंट की शिक्षा दी जाती है। संस्था बुजुर्ग देख रेख गृह एवं नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र का भी सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। वस्त्रदान कार्यक्रम के अवसर पर विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन , मनीषा सैमुअल, मानसी सिंग, दीप जोशी, शैलेश मसीह, करिश्मा साहू, आंचल, श्रद्धा साहू, मंजू लता, वैभवी कश्यप , गणेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।