सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा 31st व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने सर्किल एवं थाना/चौकी प्रभारियों अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल/ढाबों व वाहनों की सघन चेकिंग करने, शराब एवं अन्य प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों एवं रात्रि में सड़कों पर तेज़ गति से वाहन चलाने वालों पर सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए है। महोदया के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुँचने वाले यात्री वाहनों की पुलिस टीमें गठित कर सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद चमोली पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए शान्ति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग प्रदान करें।