December 24, 2024 5:05 am

December 24, 2024 5:05 am

शातिर वाहन चोर चढ़ा चमोली पुलिस के हत्थे, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

???? वादी यदुवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम वादुक थाना नंदानगर घाट द्वारा दिनांक 30/12/23 को तहरीर दी कि उसकी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल 180 सीसी UK07AK 0227 दिनांक 23/12/23 को उसके घर ग्राम वादुक से चोरी हो गयी है।

???? तहरीर के आधार पर थाना नंदानगर घाट पर मु0अ0सं0- 25/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी/बरामदगी के आदेश देकर पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष नंदानगर घाट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन करते हुए सुरागरसी/पतारसी कर मुखबिर/सर्विलांस सेल की सहायता से अभियुक्त नरेंद्र पुत्र स्वर्गीय बस्ती लाल निवासी ग्राम वादुक थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष को दिनांक 01/01/2024 को थाना नंदा नगर घाट क्षेत्र से पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया व दौराने विवेचना गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अभियुक्त नरेंद्र उपरोक्त के विरुद्ध धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी।

???? अभियुक्त आदतन अपराधी है इससे पूर्व अभियुक्त द्वारा नंदप्रयाग चमोली में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर आज बाद मेडिकल परीक्षण संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
नरेंद्र पुत्र स्वर्गीय बस्ती लाल निवासी ग्राम वादूक थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष निवासी

बरामदगी माल
एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल 180 CC रंग काला बिना नंबर प्लेट

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 02/20 धारा 457/380/411 IPC थाना चमोली

पुलिस टीम
(1) उपनिरीक्षक राजेश सिंह थानाध्यक्ष नंदा नगर घाट
(2) अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह
(3) हेड कांस्टेबल हरेंद्र
(4) कांस्टेबल नरेश
(5) हेड कांस्टेबल शिव सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *