सम्पादक :- दीपक मदान
आज हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम में ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश महाराज के एकादश निवार्ण दिवस के अवसर पर पूज्य संत सम्मेलन में पहुँचकर महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रवींद्रपूरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनांद जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वर महाराज, आशीष गौतम भैया साध्वी प्राची आर रविपूरी महाराज सहित पूज्य संतों का आशीर्वाद लिया!