सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा आगजनी/आपदा की घटनाओं के रोकथाम हेतु अग्निशमन के दृष्टिगत विभिन्न संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने व आग से बचाव की जानकारी दिए जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। महोदया के आदेश के क्रम में आज दिनांक आज दिनांक 05.01.23 को अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर रमेश चंद्र द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार गोपेश्वर के समस्त मेडिकल स्टाफ को अग्नि/आपदा सुरक्षा व विभिन्न फायर उपकरणों के सम्बंध में विस्तृत रूप जानकारी दी गयी तथा फायर एक्सटिंग्युशर्स के संचालन का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया, इस दौरान फायर यूनिट कर्मियों द्वारा आग लगने पर क्या करें क्या ना करें एवं अग्नि सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी।