सम्पादक :- दीपक मदान
दिनाँक 07-01-2024 की रात्रि लगभग 09.30 बजे एक महिला जो गौचर चौकी क्षेत्र में परेशानी की हालत में लावारिस घूम रही थी। जो प्रथम दृष्टया मानसिक रुप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी व अपने बारे में साफ-साफ नहीं बता पा रही थी। उक्त महिला को महिला आरक्षी की देखरेख मे कोतवाली कर्णप्रयाग में दाखिल किया गया।
महिला के सम्बन्ध में काफी जानकारी करने के पश्चात उक्त महिला को आज दिनांक 08-01-2024 को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजनो के द्वारा चमोली की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।