सम्पादक :- दीपक मदान
एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर आज दिनांक 10.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर एवं थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा क्रमशः क्वांटम कांलेज भगवानपुर व थाना बिहारीगढ़ में यू0पी0 पुलिस के ऑफिसर्स के साथ आयोजित बोर्डर मींटिग में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान आगामी लोक सभा चुनावो 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था में सुधार एवं आपसी समन्वय को आदर्श स्तर पर ले जाकर बॉर्डर चैक पोस्ट में चैकिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में भी मंथन किया गया।
क्वांटम कांलेज भगवानपुर में आयोजित बॉर्डर मिटिंग में सम्मिलित पुलिस अधिकारी का विवरणः-
1-सुश्री रूचि गुप्ता –क्षेत्राधिकारी सदर सहारनपुर उ0प्र0
2- रमेश तनवार -प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर
3- सतेन्द्र राय –प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर उ0प्र0
4- मनोज शर्मा- थानाध्यक्ष थाना बुग्गावाला
थाना बिहारीगढ़ में आयोजित बॉर्डर मिटिंग मे सम्मिलित पुलिस अधिकारी का विवरणः-
1- शशि प्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी बेहट सहारनपुर उ0प्र0
2- मनोज शर्मा थानाध्यक्ष बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
3- शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन जनपद हरिद्वार
4- बीनू चौधरी थानाध्यक्ष थाना विहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0