December 24, 2024 1:58 am

December 24, 2024 1:58 am

हरिद्वार पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई से नशा तस्करों में मचा हडकंप।

सम्पादक :- दीपक मदान

मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।उपरोक्त क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दिनांक- 19-01-24 को दौराने चैकिंग ग्राम गोकुलपुर से अभियुक्त पहल सिंह को चरस की तस्करी करते हुए पकडा गया व अभियुक्त के कब्जे से 415 ग्राम अवैध चरस, इलैक्ट्रोनिक तराजू व नकदी ₹2000/- बरामद की गयी दौरान पूछताछ अ़भियुक्त उपरोक्त द्वारा बरामदा चरस मुज्जफरनगर से खरीदकर लाना बताया गया है व बरामदा नकदी रूपये चरस बेचकर कमाना बताया गया।

अभियुक्त उपरोक्त को अन्तर्गत धारा-8/20 एन०डी०पी०एस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त
01.पहल सिंह पुत्र प्रकाशचंद निवासी ग्राम सुसाडी खुर्द गोकुलपुर झबरेडा हरिद्वार।

बरामदा माल
01. अवैध चरस 415 ग्राम
02. इलैक्ट्रोनिक तराजू
03. नकदी ₹2000/-

पुलिस टीम
1- अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष, झबरेडा
2- उ०नि० नीरज रावत- चौकी प्रभारी लखनौता
3- हे०का० विकास
4- कानि० बलदेव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *