सम्पादक :- दीपक मदान
विगत काफी समय से रूडकी व आस पास के क्षेत्रो से मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाये प्राप्त हो रही थी, जिन पर अंकुश लगाये जाने एवं पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित वाहनों की रिकवरी कर सक्रिय गिरोहों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को दबोचने के लिए प्रयास करते हुए डिजिटल एवं मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर दिनांक 19-01-24 को मुखबिर से सूचना पर ₹5000/- में मोटरसाइकिल बेच रहे संदिग्ध को कलियर रोड से दबोचा।पूछताछ में पता चला कि उक्त संदिग्ध ने रूडकी क्षेत्र से 04 व मंगलौर क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल चोरी करने तथा 02 मोटर साईकिलों को 4500-4500 रूपये में दो व्यक्तियों को बेचकर शेष 02 मोटर साईकिलों को मेला पार्किंग में खडा किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर खरीददारों को चोरी की मोटर साईकिल सहित दबोचा गया व पार्किंग में खडी शेष 02 मोटर साईकिलों को भी बरामद किया गया।
बरामद मोटरसाईकिलो के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग-
1. 31/24 धारा- 379,411 भादवि कोतवाली सिविल लाईन रूडकी।
2. 02/24 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली गंगनहर रूडकी।
3. धारा 39,411 भादवि कोतवाली मंगलौर।
अभियुक्तों का विवरणः-
1. संदीप उर्फ फौजी पुत्र शंकर निवासी मेहवडकला कलियर जनपद हरिद्वार
2. नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी सहदेवपुर पथऱी जनपद हरिद्वार।
3. विधि उल्लंघन कर्ता किशोर
बरामद मोटर साईकिलो का विवरण-
1. 04 स्पलेण्डर मोटर साईकिल
2. 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल रेडा लगी
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा
3. उ0नि0 देवन्द्र पाल
4. शशिभूषण जोशी
5. हे0का0 इसरार अली
6. हे0का0 विपिन
7. हे0 का0 मनमोहन भण्डारी