सम्पादक :- दीपक मदान
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 20.01.2023 को भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर नशे के विरुद्ध चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय व्यक्तियों के साथ नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा की गई । नशे एवं उसके दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया और निर्देशित किया गया कि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या नशे के कारोबारी की मदद करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी स्थानीय व्यक्तियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई जिसमें स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है । इसके अतिरिक्त ऑनलाइन धोखाधड़ी एटीएम फ्रॉड एवं सोशल मीडिया सुरक्षित उपयोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।