सम्पादक :- दीपक मदान
???? सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रदेश भर मे चलाये जा रहे Drugs free Devbhoomi 2025 मिशन को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से, जनपद चमोली को नशामुक्त करने तथा युवा पीढी को नशे के चुंगल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे की तस्करी, विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
???? इसी क्रम में थाना जोशीमठ द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर खैनूरी गधेरे जोशीमठ के पास संदिग्ध वाहन एक्सेंट कार जिसका न. UK 13A 3256 को रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा तेजी से चमोली की तरफ वापस मोड़ने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रोककर चैक किया तो उक्त वाहन से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुयी तथा दो अभियुक्त गणों 1-अभिषेक रावत पुत्र राकेश सिंह रावत निवासी बड़ागांव कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली उम्र -21 वर्ष व 2-साहिल बिष्ट पुत्र संदीप सिंह बिष्ट निवासी मोहल्ला गौचर वार्ड. न.04 थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र -19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है एवं कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी
1-एक एक्सेंट कार नम्बर -UK 13A 3256 सिल्वर कलर
2- 07 पेटी अंग्रेजी शराब officer choice blue whisky व 03 पेटी Dennis whisky अंग्रेजी शराब
पुलिस टीम
1-वरि0उ0 संजय सिंह नेगी
2-हे0कां0 सतीश रावत
3- कां0 अरुण गैरोला
4- कां0 हरीश कांडपाल