सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 20/01/2024 को वादी धनश्याम पुत्र लाल सिंह निवासी काशी नगरी निकट आर्य नगर चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के द्वारा वादी का मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का भूमानन्द अस्पताल के पास से छीनकर भाग ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 66/2024 धारा 392भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक गिरीश चंद द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार में लगातार मोबाइल लूट/छीना झपटी को देखते हुए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह द्वारा उप निरीक्षक गिरीश चंद के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। मुखवीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया कड़ी सुराग राशि पता कर उक्त के क्रम में दौरान चैकिंग रात्रि में दिनांक 21/01/2024 को 01अभियुक्त सुधांशु पुत्र तोताराम निवासी गोकुलधाम कॉलोनी निकट पीएसी गेट सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को मय चोरी के 02 मोबाइल के साथ बाल्मीकि बस्ती से आगे नाले पर बनी लोहे की पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया ओपो कम्पनी का मोबाइल मैने भूमानन्द अस्पताल के सामने से वैटरी रिक्शा चालक से लूटा था। 01मोबाईल (ONE PLUS) तीन चार दिन पहले नूतन ओजस अस्पताल के अंदर से चोरी किया था। जिस संबंध में थाना हाजा के अपराध रजिस्टर में चैक किया तो वादी अभिनाश चौहान पुत्र मुकेश कुमार निवासी रोहालकी किशनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 67/2024 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत हैं। विवेचना उपनिरीक्षक नरेश गंगवार द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 ipc की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त उपरोक्त को आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुधांशु पुत्र तोताराम निवासी गोकुलधाम कालोनी निकट PAC गेट सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदी
1-ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन रंग काला
2-वनप्लस कंपनी का मोबाइल रंग काला
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उप निरीक्षक गिरीश चंद्र
4-उप निरीक्षक नरेश कुमार
5-का0716 वृजमोहन सिंह
6-का0890 हेमंत पुरोहित