December 23, 2024 6:05 pm

December 23, 2024 6:05 pm

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम।

 

 

 

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागतों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन , भारत के अमर शहीदों को पुष्पार्चन अर्पित कर तथा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर किया गया।


संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल, विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल, प्रबंध समिति के सदस्य एवम अधिवक्ता अनुज शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य सुनील चौहान, प्रबंधन समिति के सदस्य मोहित राज, शिशु मंदिर अध्यक्ष शेर सिंह रावत, शिशु मंदिर प्रबंधक रणधीर, शिशु मंदिर कोषाध्यक्ष विष्णु , प्रधानाचार्य कमल रावत उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय आचार्य दीपक कुमार एवम श्रीमती कीर्ति ने किया। दीपक तथा कीर्ति ने कहा कि देश की प्रतिष्ठा और पराक्रम का प्रदर्शन करने वाला त्योहार हमारा 75वां गणतंत्र दिवस पूरा देश मना रहा है। यह हमारे देश के लिए बेहद ही खास पर्व है, साथ ही यह हमारे लिए बेहद ही गर्व का विषय है कि हमारे राष्ट्र को एक गणराज्य के रूप में स्थापित हुए 74 वर्ष पूरे हो चुके हैं। देश की संप्रभुता और एकीकरण को दर्शाने वाला यह त्योहार हर भारतीय के मन में देश-भक्ति की भावना का संचार करता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में ऋषि कुमार ने गणतंत्र दिवस के ऊपर अंग्रेजी भाषण व दिव्या ने हिंदी भाषण तथा देव ने अपने विचार संस्कृत में प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम की अगले चरण में विद्यालय के आचार्य तिग्मांशु बडोनी ने देश भक्ति का एकल गीत ही जाओ तैयार साथियों गाकर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवम देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिशु मंदिर के अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा

हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था लेकिन देश चलाने के लिए एक संविधान का होना बहुत जरूरी है इसलिए हमने अपना संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार किया और उसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया । आपने देश के बच्चों को इस दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्रबंधक ने सभी को गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी तथा सभी अभ्यागतों का विद्यालय में उपस्थित होने पर हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया । आपने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश सबको दे रहा है भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। शिशु मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि हम लगातार विकास की ओर बढ़ रहे है । भारत देश शान्तिप्रय ढंग से आगे बढ़ रहा है । हम अब हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश में ऐसे ऐसे महान पुरुष पैदा हुए हैं जिनके कारण ही हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं । आज भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है क्योंकि आज हमारी सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा में प्रगति हो रही है । हमे संविधान के द्वारा प्राप्त मूल अधिकार और कर्त्तव्य का पूर्ण रूप से पालन करना है।आपने हम सब बच्चों को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी दी। आपने 75 वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में संपूर्ण विद्या मंदिर एवम शिशु मंदिर का विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *