सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 24/01/2024 की रात्रि में भगवान टटेश्वर महादेव मन्दिर टटासूं डिम्मर सिमली में अज्ञात चोर द्वारा मन्दिर में रखे लड्डू गोपाल की मूर्ति, लड्डू गोपाल मूर्ति का सिंहासन, 10-15 ताँबे के लोटे, एक छत्र तथा पूजा की आरती दीपक तथा मन्दिर की घंटिया आदि अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में श्रीमती राखी डिमरी प्रधान ग्राम पंचायत डिम्मर विकास खण्ड कर्णप्रयाग थाना कर्णप्रयाग की तहरीर के आधार पर थाना कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0- 05/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अजीत कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी,पतारसी व सिमली डिम्मर बाजार के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अभियुक्त जगदीश सिंह रावत पुत्र राम सिंह रावत निवासी ग्राम कुण्डडुंग्रा लम्बवाडी तहसील व थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र – 28 वर्ष को दिनांक 30/01/2024 को प्रतिक्षालय टटासू डिम्मर मोटर मार्ग कर्णप्रयाग चमोली को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है । टटेश्वर महादेव मन्दिर डिम्मर सिमली से सम्बन्धित चोरी का शत – प्रतिशत माल बरामद किया गया है । माल बरामद के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और बताया कि माह मई 2023 को मैने तथा एक अन्य साथी के साथ प0वृ0 कण्डारा के ग्राम धनसारी के पंचायत भवन से दिन के समय में ताला तोडकर उसमें रखे पंचायती बर्तन चोरी किये थे । जिसमें से कुछ चोरी किये गये बर्तन मेरा एक अन्य साथी अपने साथ ले गया था और कुछ मेरे हिस्से में आये थे जिनमें से कुछ मैने फेरी वाले कबाडी को बेच दिये हैं। कुछ मैने छुपा कर रखे थे जिनमें पंचायत भवन धनसारी से चोरी किया गया बडा गेडू (पीतल का) तथा बड़ा पतीला (भगोना) एल्युमिनियम धातु का है । जो मैने पुलिस को बरामद करा दिया है । सह-अभियुक्त अज्ञात को वाँछित किया गया जिसकी तलाश जारी है ।
बरामदगी माल विवरण –
थाना कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0- 05/2024 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित बरामद माल का विवरण –
1-लड्डू गोपाल की मूर्ति-01
2- ताँबे के लोटे – 07
3- बडा छत्र सफेद धातु का – 01
4-मन्दिर की बड़ी घण्टी-02
5- पूजा की घण्टी- 02
6- आरती (बडे दीपक)-02
7- लड्डू गोपाल की मूर्ति का सिंहासन – 01
रा0उ0नि0 क्षेत्र कण्डारा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 02/23 धारा – 380/454 भादवि0 से सम्बन्धित बरामद माल का विवरण –
1-बडा गेडू (पीतल का) – 01
2-बडा पतीला (भगोना मय ढक्कन) एल्युमिनियम का- 01
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 2500/- का नगद पुरुस्कार की घोषणा की गयी है ।
पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0 पंकज कुमार
2- उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह
3- हे0का0 ना0 पु0 हरेन्द्र सिंह
4- का0 ना0 पु0 नितिन बिष्ट
5- का0 ना0 पु0 दिगपाल सिंह
6- का0 ना0 पु0 हरीश मोहन