December 23, 2024 6:28 pm

December 23, 2024 6:28 pm

चोर को चोरी करना पड़ा भारी मौके पर ही चोरी करते दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 02/02/2024 को थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति डॉक्टर एसएस चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान में निधि क्लीनिक में अंदर घुसकर दुकान की तिजोरी तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है जिसे मौके पर ही पकड़ रखा है। सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत कराकर मौके पर तत्काल चेतक कर्म0गणों को रवाना किया गया। चेतक कर्म0गण द्वारा बताया मौ0 चौहानान में डा0एस0एस0 चौहान का क्लीनिक निधि नाम से है।वहां पर 01व्यक्ति को पकड़ हुआ।जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शाक़िर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में कई बार जेल थी जा चुका है।जो नशे का आदि है। नियमानुसार कार्रवाई कर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 100/2024 धारा 380 427 511 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक नरेश गंगवार द्वारा की जा रही है।

अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त
शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार

अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-804/23
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट (PS ज्वालापुर)
2-मु0अ0स0-66/22
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट(PSज्वालापुर)
3-मु0अ0स0-261/19
धारा 380.511.454 भा0द0वि (PS ज्वालापुर)
4-मु0अ0स0-210/17
धारा 380.411 भा0द0वि (PS ज्वालापुर)
5-मु0अ0स0-77/17
धारा 454.380.411 भा0द0वि (PS कनखल)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *