सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में जनपद में चाइनीज़ मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इनकी बिक्री रोकने हेतु चाइनीस मांझे के संबंध में आज दिनांक 02-02-2024 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कटरा बाजार, पीठ बाजार, मौहल्ला तेलियांन व बकरा मार्केट में पड़ने वाली दुकानों के दुकानदारों से चाईनीज मांझे/पतंग के क्रय/विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में नोटिस तामील करवाए गए व इसके पश्चात भी दुकानों में चाइनीज मांझे/पतंग मिलती है तो विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के सम्बन्ध में हिदायत दी कि चाइनीज मांझे/ पतंग क्रय विक्रय ना करें। इसी प्रकार हरिद्वार जनपद में चाइनीज मांझे की रोकथाम हेतु थाना स्तर में समय- समय पर कार्यवाही जारी रहेगी। हरिद्वार पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वह स्वयं या अपने बच्चों को चाइनीज मांझा न खरीदें, जिससे किसी के साथ भी कोई दुघर्टना न हो।