December 23, 2024 9:21 pm

December 23, 2024 9:21 pm

पुलिस ने धर दबोचे 02 वारण्टी काफी दिनों से चल रहे थे फरार।

सम्पादक :- दीपक मदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया । उपरोक्त आदेश के अनुपालन में न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 03/02/2024 को 02 वारंटी को धर दबोचते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l

नाम पता गिरफ्तार वारंटी

1. रामवीर पुत्र रामपाल उर्फ सुक्कड़ निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या 357/2019 धारा 138 एनआई एक्ट

2. जसवीर सिह पुत्र पाला निवासी छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 1697/22 धारा 138 एनआई एक्ट

पुलिस टीम

1-उ0नि0 विनय मोहन –चौकी प्रभारी काली नदी
2-अ0उ0नि0 प्रमोद सेमवाल –थाना भगवानपुर
3-है0कानि0 गीतम -थाना भगवानपुर
4-कानि0 अजय जोशी –थाना भगवानपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *