सम्पादक :- दीपक मदान
‘सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार’ के निर्देशानुसार इस वर्ष 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024’ दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाया जायेगा। सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में इस वर्ष की थीम “Be A Road Safety Hero” है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS), महोदया द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 05 फरवरी 2024 को जनजागरुकता अभियान चलाया गया गया जिसमे क्रमश:-
???? थाना पोखरी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत थानाध्यक्ष पोखरी उ0नि0 दिलबर कण्डारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत लाउडहेलर की सहायता से अनाउंसमेंट करते हुए आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों, संकेतो/चिन्हों आदि से सम्बन्धित जागरूकता पम्पलेट व पोस्टर वितरित किये गये।
???? इसी क्रम में थाना थराली पुलिस द्वारा कस्बा थराली में आमजनमानस/वाहन चालकों को दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, रैश ड्राईविंग ना करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने तथा यातायात के नियमों पालन करने की अपील की गई।
???? आमजनमानस को वाहन सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य आम जन को यातायात के नियमो के संबंध मे जागरूक करते हुए जीवन रक्षा करना है। सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे जनपद पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी है।