December 23, 2024 6:17 pm

December 23, 2024 6:17 pm

सड़क सुरक्षा माह के 25वें दिन चमोली पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा गौचर क्षेत्रान्तर्गत निकाली गयी वृहद जागरूकता रैली।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के निर्देशन में 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर आम जनमानस, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.02.24 को अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें क्रमश:-

???? कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा आमजनमानस में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु आईटीबीपी गौचर से कर्णप्रयाग तक दोपहिया वाहन रैली निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी द्वारा हरी झड़ी दिखाकर किया गया। रैली के दौरान पुलिस जवानों एवं परिवहन विभाग के कर्मगणों द्वारा पोस्टर/बैनर आदि के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। तत्पश्चात डाइट सभागार गौचर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली के छात्र-छात्राओं द्वारा सडक दुर्घटना के कारणों को दर्शाते हुए नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गये। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग महोदय द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया की सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है, सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। महोदय द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना में घायल/पीडित व्यक्ति की निसंकोच मदद कर उसकी जान बचाते हुए एक अच्छे Good Samaritan (अच्छा मददगार व्यक्ति) की भूमिका निभाने की अपील की गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग देवेन्द्र रावत, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक, चौकी प्रभारी गौचर उ0नि0 मानवेन्द्र गुसाँई, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल, हे0कानि0 जतन राणा, आरक्षी नीरज सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग के अन्य अधि0/कर्णगण उपस्थित रहे।

???? थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत विनायकधार में पोखरी पुलिस द्वारा चलाये गए जागरूकता कार्यक्रम में थानाध्यक्ष पोखरी दिलबर कण्डारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में नियुक्त डॉ0 आरिफ द्वारा वाहन चालकों, परिचालकों एवं आमजनमानस को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डॉ0 आरिफ द्वारा रक्तस्राव रोकने के तरीके, स्पलिंट बांधना, बैंडेज़िंग करना, सीपीआर देना इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। तदोपरान्त वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा वाहन चालकों से यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *