सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 14/02/2024 को थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति S.C Pal Dy.sp (Retd) मकान संख्या 1085 पीर वाली गली आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार में अंदर घुसकर गैस सिलेंडर चोरी करना चोरी करना जिसे मौके पर ही पकड़ रखा है।सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत कराकर मौके पर तत्काल चेतक कर्म0गणों को रवाना किया गया। चेतक कर्म0गण द्वारा बताया मौ0 पीर वाली गली आर्य पर 01व्यक्ति को पकड़ हुआ।जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रशांत पुत्र जय भगवान निवासी गली नंबर 1 आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार जनपद हरिद्वार बताया जो नशे का आदि है जिससे इंडियन मार्का एक गैस सिलेंडर नियमानुसार कार्रवाई कर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 164/2024 धारा 380 411 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना अ0उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
प्रशांत पुत्र जय भगवान निवासी गली नंबर 1 आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी
1-इंडियन मार्क एक सिलेंडर
पुलिस टीम
1-अ0उप निरीक्षक मनोज कुमार
2-कानि0 808 हसलवीर रावत