December 24, 2024 5:10 am

December 24, 2024 5:10 am

विकास भवन सभागार में हुई जिला योजना एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार :- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में जिला योजना एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विभाग को कुल कितना बजट आवंटित हुआ है, उसके सापेक्ष कुल कितनी धनराशि व्यय हो चुकी है, के सम्बन्ध में एक एक करके प्रत्येक विभाग से विस्तार से जानकारी ली l उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन योजनाओं के अंतर्गत जो भी कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें यथाशीघ्र करवाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी तरह की ढीलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी l जिलाधिकारी ने बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि यदि किसी विभाग द्वारा जिला योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि को अपरिहार्य कारण से व्यय किया जाना संभव न हो, तो वे विभाग प्राथमिकता के आधार पर तीन दिन के अंदर इसकी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, पीडी के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीएसटीओ श्रीमती नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराणी, डीपीआरओ  अतुल प्रताप सिंह, उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, डीपीओ सुश्री सुलेखा सहगल, ई.ई लोक निर्माण,अधिशासी अभियंता जल संस्थान मदन सेन, एसीएमओ, डीएसओ, सहायक संख्या अधिकारी सुभाष शाक्य, शिक्षा, रेशम, सिंचाई, पर्यटन आदि सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *