December 23, 2024 6:28 pm

December 23, 2024 6:28 pm

वारंटीयो के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ धर पकड़।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 26.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया।उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में ज्वालापुर पुलिस द्वारा 03वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया।

वारंटी/अभि0 को आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

नाम पता वारंटी
1-सुशील कुमार पुत्र स्व0 चंद्रभान निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
वाद स0-6230/2020
धारा 138 एन आई एक्ट

2-शिवाश पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला नई बस्ती कोतवाली नगर विजनौर
वाद स0-2568/2023
धारा452.504.506.384.386.120बी भा0द0वि
3-सत्येंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी उपरोक्त
वाद स02568/23
धारा452.504.506.384.386.120 बि भा0द0वि

पुलिस टीम का नाम
1-उप नि0 वजिन्द्र सिंह
2-अ0उ0नि0गम्भीर तोमर
3-हे0का0 धर्मेंद्र कुमार
4-का0699 दिनेश कुमार
5-का01190आलोक नेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *