सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार बनाया गया चौथा वेंडिंग जो सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई आपत्ति के विरोध में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में देवपुरा चौराहे से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर आक्रोश प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियो ने अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अधिशासी अभियंता गणेश जोशी का उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के साथ नगर निगम प्रशासन की प्रशासनिक कार्रवाई के बारे में अवगत कराते हुए सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों के साथ सामूहिक रूप से दस्तावेज सौपे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति का गठन किया हुआ है जिसमें लोक निर्माण विभाग के साथ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग लीड बैंक रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण फूड सिक्योरिटी विभाग जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पुलिस यातायात के प्रतिनिधियों सहित 40 फ़ीसदी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हैं फेरी समिति की बैठक के नियम अनुसार सभी वेंडिंग जोन के स्थापना की कार्रवाई प्रचलन में है लोक निर्माण विभाग द्वारा वेंडिंग जोन पर आपत्ति जताए जाना उत्तराखंड शासन नगरी फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है उन्होंने कहा यदि किसी प्रकार का किसी भी विभाग को अपना पक्ष रखना है तो फेरी समिति की बैठक के दौरान अपना पक्ष न्याय पूर्ण तरीके से रखा जा सकता है संजय चोपड़ा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार दिए जा रहे हैं कुछ चुनिंदा छूटभुई नेता प्रशासन को गुमराह करके अपना स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग अरसे से करते चले आ रहे हैं आगे भी संघर्ष जारी रहेंगे । लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता गणेश जोशी का घेराव करते लघु व्यापारियों में नम्रता सरकार, पूनम माखन ,सुमन गुप्ता, संगीता चौहान ,सीमा राजकुमार, मनोज ,पवन ,मुकेश ,जमीन अंसारी, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, सभापति सिंह यश अरोरा, विजय, भोले शंकर, लालचंद ,सचिन बिष्ट, चंदन रावत, प्रमोद गुप्ता ,बालवीर आदि सहित भारी तादात में लघु व्यापारी शामिल रहे।