December 23, 2024 9:47 pm

December 23, 2024 9:47 pm

चोरी के उपकरण कब्जे में रखने के जुर्म में 03 अभियुक्तों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 04-03-2024 को दौराने चेकिंग की सूचना पर स्थान शिवपुल के नीचे हरकी पैड़ी हरिद्वार से पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों 1-जितेन्द पुत्र महिपाल निवासी आगापुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश 2-विशाल पुत्र सतेन्द्र निवासी झुग्गी झोपड़ी चण्डी घाट हरिद्वार 3-रोहित कुमार मेहता पुत्र रामबाबू मेहता निवासी कैरवासा थाना पतौना जिला मधुवनी बिहार को अवैध रूप से चोरी के उपकरण कब्जे में रखने के जुर्म में अंतर्गत गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई ले

बरामदगी-
1- तीन अदद अवैध ब्लैड कटर

पुलिस टीम-

1-उप नि0 संजीव चौहान
2-कानि 888 महेंद्र सिंह
3-कानि 579 रमेश सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *