सम्पादक :- दीपक मदान
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत दिए गए आदेशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया के निर्देशन में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा हाल ही में शुरू किए गए चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (ईएसएमएस) के संबंध में आज दिनांक 05.03.2024 को नोडल अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (ईएसएमएस) का एक दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (ईएसएमएस) के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों के दौरान पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने तथा प्रवर्तन एजेंसियों जैसे पुलिस, परिवहन उत्पाद शुल्क प्राधिकरण, केंद्रीय कर एजेंसी आदि के बीच सूचनाओं को साझा एवं सुव्यवस्थित करने तथा चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) पोर्टल शुरू किया गया है।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से थाना क्षेत्र से पकड़ी गयी/जब्त की गई वस्तुओं (नकदी/शराब/ड्रग्स/कीमती धातु/अवैध चुनाव सामग्री आदि) के डेटा को अपलोड करना व एक निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। ईएसएमएस पोर्टल के माध्यम से लोकसभा चुनाव में कैश, शराब और कीमती वस्तुओं की जब्ती पर चुनाव आयोग सीधे नजर रख सकेगा।