सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 6-3-2024 को लंढोरा रोड मुर्गी फार्म में चोरी संबंधी सूचना पर मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त मेहरबान को मौके से चोरी के सामान के साथ दबोचा गया। जिस संबंध में वादी फुरकान पुत्र निवासी मलकपुरा द्वारा अंतर्गत धारा 380, 454, 411 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मेहरबान पुत्र हफीजुद्दीन निवासी मालनपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
बरामद माल
1- 12 बाल्टी छोटी
2- 12 बाल्टी बड़ी
3- चोरी के अन्य उपकरण
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- हेड कांस्टेबल मनोज मिनांन
3- कांस्टेबल मोहन पवार