सम्पादक :- दीपक मदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के निर्देशन में आज दिनांक 07.03.2024 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने, शत-प्रतिशत मतदान करने तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की चमोली पुलिस के जवानों द्वारा शपथ ली गयी। इसी दौरान जनपदीय पुलिस लाईन, थाना/चौकियों, पुलिस कार्यालय, दूरसंचार, स्थानीय अभिसूचना इकाई, अग्निशमन इकाई आदि में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए तथा धर्म, जाति, वर्ग समुदाय अथवा अन्य प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई व अपने परिजनों एवं परिचितों को भी निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये बताया गया।
शपथ
“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए. यह शपथ लेते हैं कि, हम अपने देश की, लोकतांत्रिक परम्पराओं को मर्यादा को बनाए रखेंगे, तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।