December 24, 2024 1:15 am

December 24, 2024 1:15 am

ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नाबालिग बालिका को सकुशल किया बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 09/03/2024 को वादी अर्जुन जुयाल पुत्र भारतनन्द जुयाल निवासी गोल गुरुद्वारा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष का दिनांक 07/03/2024 को समय 11:00 बजे घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में थाना हाजा पुर मुकदमा अपराध संख्या 229/2024 धारा 363 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
विवेचना चौकी प्रभारी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल नाबालिग बालिका की बरामदी के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठित कर गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल नाबालिग बालिका को बरामदगी के लिए रवाना गया। गठित टीमों द्वारा लगातार कड़ी सुरागरसि , पतारसी/मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर/सीसीटीवी कैमरा की फुटेज एकत्र कर व्हाट्सएप/लोकल ग्रुप/डीसीआरवी/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रचार-प्रसार/घर/परिवार/रिश्तेदार/साथ पढ़ने वाली लड़कियों से पूछताछ की गई उक्त के क्रम में देर रात दिनांक 09/06/2024 को उक्त नावालिग बालिका को लेबर कॉलोनी कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से अपनी दोस्त के घर से सकुशल बरामद कर लिया। उपरोक्त बालिका को माता-पिता को सही सलामत सुपुर्द किया गया माता-पिता/क्षेत्र के लोगों ने ज्वालापुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की I दौराने पूछताछ बालिका ने बताया मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाई के संबंध में डांट दिया था।इसलिए मैं अपनी सहेली के घर नाराज होकर चली गई थी।

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विरेंद्र नेगी
4-का01449 दीपक चौहान
5-का0876 अंकित कवि
6-म0का01494 शोभा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *