सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 10.03.2024 को वादी राकेश कुमार S/O अतर सिह ग्राम डुगंरपुर पो0 निरजनपुर थाना कोतवाली लक्सर द्वारा अपने डबल टायरा ट्राली के 04 टायर/ट्यूब मय रिम के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए स्मार्ट पुलिसिंग कर सूचना के 24 घंटे के भीतर ही 02 आरोपियों को चोरी के सामान व घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी के साथ नन्दपुर तिराहे के पास से दबोचने में सफलता हासिल की।
नाम पता अभियुक्त
1- जौनी पुत्र विनोद निवासी दरगाहपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
2- सय्याद पुत्र जहूर हसन निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी बडी मस्जिद के पास कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1- 02 टायर मय ट्यूब मय रिम
2- 02 ट्राली टायर, ट्यूट मय रिम
3- घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी
पुलिस टीम-
SI कमलकांत रतूड़ी
2-कानि0 वीरेन्द्र सिह
3 कानि0 इन्द्र सिह