संपादक :- दीपक मदान
वरिष्ट भाजपा नेता सुनील सेठी ने उत्तराखंड में घोषित भाजपा लोकसभा पांचों प्रत्याशियों को शुभकामनाए देते हुए हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र रावत को सांसद प्रत्याशी घोषित होने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया । सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र रावत रिकार्ड जीत दर्ज करेंगे त्रिवेंद्र रावत के टिकट से कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी का माहौल है । सेठी ने कहा कि देश को विकसित करने का कार्य मोदी के अलावा कोई और कर ही नहीं सकता हम सभी को मिलकर मोदी जी को मजबूत करना है यही हमारा लक्ष्य है मोदी जी को हमे इस बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में अपने वोट से योगदान देना है जिसके लिए शुरुवात उत्तराखंड की पांचों सीटों को मोदी को देकर इस लक्ष्य में योगदान करना है हमे पूरा विश्वास है कि जिन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए पूरे देश के साथ उत्तराखंड से पांचों प्रत्याशी रिकार्ड बनाते हुए जीत दर्ज करेंगे जिसके लिए एक एक कार्यकर्ता संकल्प लेकर भाजपा के लक्ष्य 400 में मोदी के साथ खड़ा है। विकास शील भारत का सपना जो मोदी जी ने देखा है उसे हम सभी कार्यकर्ता जनता के सहयोग से पूरा करेंगे हम सभी से लोकसभा चुनाव में मोदी जी के हाथो को मजबूत करने की अपील करते है और सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को रिकार्ड से जिताने के लिए जनता से अपील करेंगे । आभार जताने वालो में नाथीराम सैनी, भूदेव शर्मा, पंकज माटा, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, राकेश सिंह, पवन पांडे , गणेश कुमार , राहुल शर्मा रहे।