संपादक दीपक मदान
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर पुलिस/ अर्द्ध सैनिक बल SSB के द्वारा सुबह 6:30 – 9:00 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत किया गया फ्लैग मार्च
SSP महोदय के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने आम जनमानस को सुबह सुबह दिया संदेश – चैन से सोइए, चैन से जागिए, चैन से शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान कीजिए
आज दिनांक 19/03/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आम जनता में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया हेतु विश्वास जगाने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्वालापुर पुलिस/ अर्द्ध सैनिक बल SSB के द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत किया गया फ्लैग मार्च I
फ्लैग मार्च का रूट
थाना ज्वालापुर➡️ पुल जटवाड़ा ➡️सोनिया बस्ती➡️कस्सावान➡️दुर्गा चौक➡️ऊंचा पुल➡️लाल मंदिर कॉलोनी ➡️ राजीव नगर कॉलोनी ➡️आर्य नगर चौक ➡️ रेलवे अंडरपास➡️ शास्त्रीनगर ➡️ अम्बेडकर नगर ➡️ मौ0कडच्छ➡️बकरा मार्केट➡️मंडी का कुआं➡️अहबाबनगर घोसियान ➡️कटहरा बाजार ➡️लोधामण्डी इंदिरा बस्ती ➡️ पीठ बाजार ➡️चौकी रेल
फोर्स का विवरण
1-SHO ज्वालापुर श्री रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी
4-प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी
5- उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
6 -उप निरीक्षक विकास रावत
7-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
तथा समस्त चेतक कर्म गण
अर्द्ध सैनिक बल
1-उप निरीक्षक सतीश राय
2-अपर उप निरीक्षक विमल राणा
3-अपर उप निरीक्षक यू जयमनि सिंह
4-अपन उप निरीक्षक शमशेर सिंह
5-अपर उप निरीक्षक हीरा सिंह
तथा 40 जवान