December 23, 2024 5:05 pm

December 23, 2024 5:05 pm

प्रथम वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों ने फूलों की वर्षा कर आयोजित किया होली मिलन समारोह।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में फूलों की होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता मोहनलाल ने की, कार्यक्रम का संचालन मनोज मंडल द्वारा किया गया। फूलों की होली मिलन समारोह में प्रथम वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का टीका लगाकर फूलों की वर्षा करते हुए मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाइयां देते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्पित भी हुए। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है सभी साथियों को एकजुट होकर पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आकर अपने- अपने क्षेत्रों में होलिका दहन के दौरान हरे पेड़ों की कटाई ना हो इसका विशेष ख्याल रखना होगा। उन्होंने कहा होली के त्योहार में शुद्ध पेयजल की बरबादी ना हो इसके लिए भी आम लोगो को जागरूक होकर जल बचाने के लिए स्वयं आगे आना होगा। होली मिलन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते ओमप्रकाश कालियान, मनोज कुमार, सोनू, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, सचिन राजपूत, श्यामजीत गोलू, चंदन रावत, महेंद्र सैनी, विवेक, जय सिंह बिष्ट, सचिन, सुमन गुप्ता, आशा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमित्रा, पुष्पा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *