सम्पादक :- दीपक मदान
आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पांचवें दिन रानी पद्मावती ग्रुप के द्वारा नशा मुक्ति उत्तराखंड , संस्कार युक्त उत्तराखंड जन जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं के द्वारा जन जागरूक रैली ,नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। परियोजना सत्र में आचार्य दीपक कुमार आचार्य ,आचार्या सिमरन सैनी, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्य दीपक कुमार ने छात्राओं से आग्रह किया कि वह अपने जीवन में किसी प्रकार का कोई नशा ना करें, आचार्या सिमरन सैनी ने छात्रा को नुक्कड़ नाटक तैयार कराया जिसके माध्यम से समाज के अंदर हम एक जागरूक अभियान चल सके और समाज के लोगों को नशे से होने वाली बीमारीयों से बचा सके। कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने छात्राओं को नशा न करने के लिए संकल्प दिलाया और आग्रह किया कि वह अपने घर में किसी प्रकार का कोई विवाह ,सांस्कृतिक समारोह होने पर धूमपान या शराब का प्रयोग ना करें। बौद्धिक सत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ. सुनील राणा ,डॉ.रोहित,ओर उनकी टीम तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से तंबाकू के द्वारा अनेक प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है। डॉ सुशील राणा ने बताया कि तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए हर साल 13 लाख लोगों की मौत तम्बाकू से होती हैं और बताया कि यह बहुत ही हानिकारक होता है तृषा अत्रि ने बच्चों को जागरूक कर बताया उनके दण्ड के बारे मे बताया। शिविर का औचक निरिक्षण करने पहुंचे हरिद्वार जिले के जिला समन्वयक डॉ. एस.पी. सिंह शिविर की व्यवस्था को देखकर कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रधानाचार्य को बधाई दी और छात्र छात्रों से बात की और उनके द्वारा किये गए कार्यो का अवलोकन किया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनायें की इस अवसर पर छात्र छात्रा आरुषि ,परिधि, स्नेहा चौधरी ,तनिष्क ,कनिष्क, दिव्यांशु ,रोहित, लक्ष्य, कन्हैया, संस्कृति, शफात,पायल, विनय प्रताप, विनीत, तृप्ति, तमन्ना एवं आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार ,अंकेश कुमार, हरीश श्रीवास्तव ,सुमन त्यागी, प्रतिभा जोशी, संजय गुप्ता, अमित कुमार, उपस्थित रहे।