संपादक दीपक मदान
आज दिनांक 23 मार्च 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में कक्षा 6 से 9 तथा 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागतों द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे एवं पवित्र पावन ओम के सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान तारादत्त जोशी जी एवम श्री हरीश श्रीवास्तव जी ने सामुहिक रूप से किया।
अभ्यागतों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ श्रीमान प्रवीण कुमार जी ने करवाया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बहन साक्षी द्वारा एकल गान – जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी भैया बहिनों एवम अभिभावको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन भर परीक्षायें चलती रहती है।
आज सभी बच्चों को अपने परिणाम से निराश न होकर अगले सत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। जो बच्चा अपने माता-पिता एवम गुरुजी के बताए गए कदमों पर चलता है वो अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त करता है।
कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान प्रवीण कुमार जी ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर अभ्यागतों के द्वारा पुरुस्कृत किया। हर्षिता पंत ने गृह परीक्षाओं में 94.6 % अंक प्राप्त करके पूरे विद्यालय में एवम कक्षा 6 में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 7 में आयुषी ने 93.23% अंक एवम कक्षा 8 में शगुन ने 93.9%अंक प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग(कक्षा 9) में कृष्णा शर्मा ने 88.6% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग कक्षा 11 तथा किशोर वर्ग में भी कशिश कांडपाल ने 94.4% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सत्र 2023- 24 कक्षा 6 से 9 एवम कक्षा 11में कुल 933 भैया/बहिनें पंजीकृत थे जिसमें से 932 भैया बहिनों ने परीक्षा दी और 880 भैया बहिनें उत्तीर्ण हुए।विद्यालय का परीक्षाफल 95% रहा। विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अगले चरण में श्रीमान पदम जी ने कहा कि यदि हमें जीवन में आगे बढ़ाना है तो हमें तीन मुख्य बातों का ध्यान रखना पड़ेगा (1) यतार्थ जीवन (2) आजीवन उद्यम(3) विरामहीन साधना। आपने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें अच्छा माता-पिता बनने के लिए अपने बच्चों की सभी के सामने प्रशंसा जरूर करनी चाहिए जिससे बच्चे का मनोबल बड़े ।
कार्यक्रम के अगले चरण में श्रीमान दीपक सिंघल जी ने स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की तथा जिन भैया बहिनों के कम अंक आये है वो निराश न हो बल्कि आगे और मेहनत करे। आपने हरिवंश राय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता के माध्यम से सभी के मन मे एक नई चेतना का संचार किया। इस अवसर पर श्री पदम् जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,), श्री दीपक सिंघल जी( विद्यालय प्रबंधक), श्री सुनील कुमार चौहान जी(प्रांत संगठन मंत्री संस्कार भारती), श्री भगवत शरण जी( विद्यालय कोषाध्यक्ष ), मोहित राज(पूर्व छात्र), रेखा सिंघल जी(सेवानिवृत्त अध्यापिका पद से),श्री कमल रावत जी (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, रानीपुर) और श्री लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, रानीपुर, हरिद्वार) उपस्थित रहे।