December 23, 2024 6:40 pm

December 23, 2024 6:40 pm

BREAKING NEWS : उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि और भावांजलि अर्पित की।

संपादक दीपक मदान

आज 93वेंशहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह जोन ( संबंद्ध उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार) के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह चौक पर संगठन के

कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि और भावांजलि अर्पित की। जॉन के अध्यक्ष नागेश वर्मा की अध्यक्षता और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल और कोषाध्यक्ष बृजमोहन खन्ना के संयोजन में संपन्न हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश के अमर सपूत शहीद भगत सिंह जी को अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए

संस्था के वरिष्ठ संरक्षक विमल कुमार और जगदीश लाल पाहवा ने कहा की देश की स्वतंत्रता के लिए मात्र 23 वर्ष की अल्प आयु में ही अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीद भगत सिंह जी का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है। संस्था के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता

के जिस जज्बे को दिल में संजोए आज के दिन हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले देश के तीनों सपूतों शहीद भगत सिंह शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव को उत्तरांचल पंजाबी महासभा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है और आज के परिपेक्ष में उनके आदर्शों और असूलों पर चलने का संकल्प लेती है। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक परमानंद पोपली और जिला संयोजक डॉक्टर संदीप कपूर और राजू ओबरॉय ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता और अंग्रेजों से आजादी के लिए राष्ट्र आज भी इन तीनों शहीदों

 

का कृतज्ञ है। जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपने बलिदान से देश की चेतना को झकझोरने का काम किया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से संस्था के चैयरमैन प्रमोद पांधी निवर्तमान पार्षद परमिंदर सिंह गिलजिला महामंत्री राम अरोड़ा जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला,सरदार गजेंद्र ओबेरॉय बलदेव तनेजा जॉन के अध्यक्ष विकी तनेजा

हिमांशु चोपड़ा जॉन के चैयरमैन नीलू खन्ना रवि पाहवा मुरारी लाल वाधवा महेंद्र ढींगरा गुलशन शर्मा विकास गुलाटी सुभाष तनेजा प्रवीण गाबा तरुण भाटिया अजय नैय्यर आदि उपस्थित थे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *