December 24, 2024 10:33 pm

December 24, 2024 10:33 pm

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया कोतवाली जोशीमठ व फायर स्टेशन जोशीमठ का वार्षिक निरीक्षण।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 03/04/2024 को पुलिस अधीक्षक चमोली  सर्वेश पंवार (IPS) महोदय द्वारा कोतवाली जोशीमठ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने पर व्यवस्थित सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, सी0सी0टी0एन0एस0, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, भोजनालय एवं कोतवाली की बैरकों का निरीक्षण कर निम्न दिशा निर्देश निर्गत किया गये-

???? आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशे का अवैध कारोबार करने वालों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

???? आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पूर्व आदतन अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

???? जोशीमठ श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा के दृष्टिकोण से यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव होने के कारण अभी से विगत वर्षों के यात्राकाल में हुई दिक्कतों के निराकरण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये।

???? थाने को आवन्टित शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए इनकी नियमित साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। हिस्ट्रीशीट बुक में साफ-सफाई का विवरण अंकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

???? उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैंण्डलिंग कराई गई तथा निर्देशित किया गया कि शस्त्रों के हैंण्डलिंग की प्रैक्टिस नियमित रूप से कराई जाए।

???? थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। रजिस्टर व अभिलेखों का रख रखाव सही किये जाने के निर्देश दिये गये। मालखाने में रखे मालों को तरकीबवार किये जाने के निर्देश दिये गये। मालखाने में रखे लम्बित मालों का निस्तारण किये जाने हेतु उपस्थित प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

???? सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए संचालित होने वाले सभी ऑनलाइन पोर्टलों की जानकारी ली गयी। उपस्थित महिला कार्मिकों से उनके द्वारा सीसीटीएनएस पोर्टल में किये जा कार्यों की जानकारी ली गयी। थाना कार्यालय में नियुक्त सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से सीसीटीएनएस का ज्ञान होने हेतु निर्देशित किया गया।

???? थाने को आवन्टित आपदा उपकरणों का सरकारी सम्पत्ति से मिलान कराते हुए आपदा उपकरणों की हैंण्डलिंग करायी गयी। इनका निरन्तर उपयोग किये जाने व स्थानीय स्तर पर एस0डी0आर0एफ0 से समन्वय स्थापित करते हुए थाने में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को समय-समय पर आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण व आपदा प्रबन्धन उपकरणों का व्यवहारिक ज्ञान दिलाये जाने के निर्देश दिये गय ताकि किसी भी घटना के घटित होने पर तत्काल आवश्यक उपकरणों सहित घटना स्थल पर रवाना होकर राहत एवं बचाव कार्य अमल में लाया जा सके।

???? प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि, थाने एवं अधीनस्थ चौकियों को आवन्टित सरकारी सामग्री जो खराब हो चुकी हो, उसकी मरम्मत किये जाने अथवा बदले जाने की रिपोर्ट से दी जाये ताकि यात्रा काल से पूर्व सारी व्यवस्थायें दुरुस्त की जा सके।

???? पुलिस मुख्यालय/परिक्षेत्रीय कार्यालय एवं जनपद स्तर पर द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियानों में प्रगति लाये जाने व मात्र खानापूर्ति के लिए ही कार्य न किये जाने के निर्देश दिये गये।थाना स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाही को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

???? फायर स्टेशन जोशीमठ पर उपलब्ध सभी अग्निशमन वाहन/आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी चालू स्थिति का निरीक्षण किया गया, स्टेशन की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर उन्हें अध्यावधिक करने एवं उनके उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।

???? आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर एवं फायर सीजन के दृष्टिगत सभी उपकरणों को तैयारी की स्थिति में रखते हुये किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरन्त रिस्पॉन्स देने एवं सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य करने निर्देश दिए गए।

निरीक्षण को दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट, उ0नि0 सुमित खुगशाल, आशुलिपिक मनोज कुमार, FSSO श्याम सिंह सहित कोतवाली जोशीमठ व फायर स्टेशन जोशीमठ का स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश