सम्पादक :- दीपक मदान
85 प्लस मतदाता संपर्क अभियान अंतर्गत हरिद्वार विधानसभा संयोजक जिम्मेदारी दिए जाने पर सुनील सेठी ने प्रदेश संयोजक केदार जोशी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोकप्रिय विधायक मदन कौशिक का जताया आभार। सुनील सेठी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव में सोपी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए 85 प्लस मतदाताओं का सम्मान करते हुए उनसे करेंगे संपर्क एवं मोदी जी की बुजर्गो के लिए लाभार्थी योजनाएं भविष्य की योजनाओं को उनसे करेंगे साझा । विकसित भारत का जो लक्ष्य मोदी जी ने रखा है उसे पूरा करने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में हर मतदाता के घर होगी भाजपा की रीतियां नीतियां भविष्य की योजनाएं । निश्चित ही हरिद्वार विधानसभा से मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत बनायेंगे जीत का रिकार्ड यही हम एक एक कार्यकर्ता का लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए हर मतदाता को जागरूक करने के साथ उनका सम्मान ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है । जिसे पूरा करने के लिए हम तैयार है मोदी जी के हाथो को मजबूत करने के लिए जनता का आशीर्वाद लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट उनकी झोली में डालने का कार्य भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता करेगा।