सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।अब ईद-उल-फितर का चांद नजर आने में चंद दिन ही रह गये हैं,तो नगर की एतिहासिक ईदगाह भी नमाजियों के लिए सज-धज कर तैयार है।ईदगाह की दीवारों एवं मीनारों की रंगाई व पुताई तथा सफाई व्यवस्था का कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है।मदरसा अरबिया रहमानिया तथा ईदगाह,कब्रिस्तान के प्रशासक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि इस बार ईदगाह में नमाजियों की सुविधा के लिए विशेष सफाई व्यवस्था की गई है।ईद के त्यौहार के अवसर पर नगर की ईदगाह के मार्ग की सफाई भी की गई है।मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज प्रातः8-30 बजे होगी,इसके अलावा मस्जिद शेख बेंचा में प्रात:7-00 बजे,मस्जिद हव्वा:7-15 बजे व मस्जिद उमर बिन खत्ताब में प्रातः7-15 बजे,जामा मस्जिद अराबिया रहमानिया में प्रातः7-30 बजे और मस्जिद बिलाल(मरकज) में प्रातः9-00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी।