December 23, 2024 6:48 pm

December 23, 2024 6:48 pm

महानगर व्यापार मंडल की ओर से सुनिल सेठी ने हरिद्वार के व्यापारियों से की अपील।

सम्पादक :- दीपक मदान

आप सभी हरिद्वार के सम्मानित व्यापारियों से महानगर व्यापार मंडल की ओर से विनम्र निवेदन है कि कल दिनाक 8 अप्रैल सोमवती अमावस्या स्नान एवं आगामी 13 अप्रैल बैसाखी स्नान को देखते हुए बाजार में भीड बढ़ रही है आपसे निवेदन है कि मुख्य देवपुरा से सुखी नदी भूपतवाला तक अपनी अपनी दुकान के आगे लगा हुआ अनावश्यक सामान हटाकर रखे रेहड़ी ठेली अनावश्यक अतिक्रमण अपनी दुकानों के आगे न होने दे एवं स्नान पर्वो पर कल 8 अप्रैल 13 अप्रैल अपना दोपहिया वाहन हो सके तो ( पोस्ट ऑफिस पर ) जूना अखाड़ा पार्किंग में व भीमगोड़ा की तरफ बैरियर के समीप उपयुक्त स्थान देखकर लगाकर अपने प्रतिष्ठान आए । भीड़ का दवाब बड़ने पर प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों एवं रूट निर्धारण का सहयोग करते हुए प्रशासन का सहयोग करे।।
धन्यवाद
निवेदक ,: सुनील सेठी जिला अध्यक्ष
महानगर व्यापार मण्डल हरिद्वार । जितेंद्र चोरसिया महानगर अध्यक्ष , नाथीराम सैनी महानगर महामंत्री एवं सम्मानित पदाधिकारीगण सदस्यगण महानगर व्यापार मंडल जिला हरिद्वार।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *